About Europe(यूरोप) in Hindi, Europe GK in Hindi, Europe Quiz

About Europe, Important facts About Europe in Hindi, Europe Mountain, Europe River in Hindi, Amazing Facts About Europe, Europe City

part - 1  

यूरोप महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टी से छठा सबसे बड़ा महाद्वीप है ।

यूरोप के अधिकांश देश तीन ओर से सागरों से घिरे हैं इसलिए, इसे 'प्रयाद्वीपों का प्रायद्वीप’ कहा जाता है ।

यूरोप महाद्वीप के उत्तर में उत्तरी ध्रुव सागर, दक्षिण में भूमध्यसागर और काला सागर तथा पश्चिम में अटलांटिक महासागर/अंध महासागर से घिरा है ।

यूरोप के देश आइसलैंड की राजधानी रेक्जेविक विश्व की सबसे उत्तरतम राजधानी है।
उत्तरी सागर के डॉगर बैंक और ग्रेट फिशर बैंक महतवपूर्ण मतस्यग्रहण क्षेत्र है ।

ओरिएण्ट रेलमार्ग यूरोप का सबसे महत्वपूर्ण रेलमार्ग है, जो फ्रांस के पेरिस से टर्की के कुस्तुन्तुनिया नगर की मध्य चलती है ।


ट्रांस-साइबेरियन रेलमार्ग विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है जो सेंट पीट्सबर्ग से आरम्भ होकर प्रशांत महासागर के तट पर स्थित बलाडीवोस्टक बंदरगाह तक जाता है ।

यूरोप का ब्लैक फारेस्ट और हॉर्ज पर्वत भ्रशोंत्थ पर्वत है ।

यूरोप का सबसे बड़ा शहर लंदन है, जो थेम्स नदी के तट पर बसा है 

यूरोप में जल-विधुत का सबसे ज्यादा विकास इटली और स्वीडन में हुआ है  


About Europe for pcs, ssc, Railway, ias




यूरोप के बारे में कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य ( Important Facts About Europe ) 



 यूरोप से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
देश / संधि/
नगर/शिखर/
नदी/जलधारा

हजारों झीलों का देश        
फिनलैण्ड


Low Land Country (निन्म भूमि का देश)
बेल्जियम,
लक्जमबर्ग
& नीदरलैंड


विश्व का अन्न भण्डार
या ‘रोटी की डलिया’
यूक्रेन


सबसे बड़ा नगर
लंदन


छोटा यूरोप
फ्रांस


‘बाल्टीक सागर की
कुंजी’
कोपेनहेगेन



भूमध्य सागर की
 कुंजी
जिब्राल्टर
जलसन्धि


सबसे निम्नतम्
स्थान
कैस्पियन
सागर



सबसे उच्चतम
बिन्दु
माउंट
एल्ब्रुस



सबसे बड़ी नदी
वोल्गा


सबसे छोटा देश
वेटिकन
सिटी


जर्मनी का काला
 प्रदेश
रूर
बेसिन


‘औधोगिक ह्रदय स्थल’
रुर
बेसिन


सवोच्च शिखर
एलबुर्ज
(5,642m),
रूस में 


सर्वाधिक अंगूर
उत्पादक देश
इटली


सूरा और सुन्दरियों
का देश
फ्रांस


यूरोप का भारत
इटली


ह्वाइन यार्ड का देश
फ्रांस


फियोर्ड तटों का देश  
नॉर्वे


यूरोप का गर्म कम्बल
गल्फ स्ट्रीम
 जलधारा


यूरोप का खेल
का मैदान
 स्विट्जरलैंड



इटली की गंगा
पो नदी


किसानों का देश
फ्रांस


समुद्रों की रानी
फ्रांस


फैशन की नगरी
पेरिस


शाश्वत नगर
(Eternal city)
रोम


सबसे व्यस्त अन्तः स्थलीय जलमार्ग
राइन नदी


सबसे गर्म स्थान
सेविले
(स्पेन)


About Europe(यूरोप) in Hindi, Europe GK in Hindi, Europe Quiz About Europe(यूरोप) in Hindi, Europe GK in Hindi, Europe Quiz Reviewed by Unknown on 1:22 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.