About Europian countries in Hindi, About Europe

About Europian countries in Hindi, Important Facts About Europian Countries, About Europe in Hindi for all Competitive Exams 


जिब्राल्टर जल संधि (भूमध्य सागर की कुंजी के नाम से प्रसिद्ध ) यूरोप और अफ्रीका को अलग करती है और भूमध्य सागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ती है ।

जिब्राल्टर के कारण स्पेन और यूनाईटेड किंगडम विवाद की ओर अग्रसर है |

विश्व का सबसे उत्तरतम( Nothernmost) शहर हैमरफेस्ट (Hammerfest)  नॉर्वे में है ।

यूरोप में कोई मरुस्थल नहीं है । 
                     
सबसे कम तापमान (Lowest recorded temprature) उस्तशचुगोर (Ustschugor) रूस में है ।

माल्टा भूमध्य सागर में स्थित एक द्वीपीय देश है । 

विश्व की सबसे लम्बी सुरंग गोथयार्ड स्विट्ज़रलैंड के आल्प्स पर्वतीय क्षेत्र में है ।

यूरोप में चुकंदर की खेती चीनी उत्पादन के लिए की जाती है ।

नीदरलैंड के उत्तरी सागर के तट के साथ बड़े- बड़े तटबंध बनाकर समुद्र से भूमि प्राप्त की है । इन तटबंधो को डाईक कहते है ।



Important facts about Europe in Hindi, gk about Europe




डाईक से घिरे समुद्री पानी को पम्पों द्वरा समुद्र में डाल देते हैं । इस प्रकार प्राप्त भूमि को पोल्डर कहते है ।

अंतर्राष्ट्रीय बीज भंडार नॉर्वे के स्वेल्बार्ड द्वीप में बनाया गया है ।

डेनमार्क विश्व में डेयरी उत्पादों के निर्यात के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।

विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड इसी देश का भाग है ।

अत्यधिक देशान्तरीय विस्तार के कारण रुस में 11 समय क्षेत्र(TIME ZONE)   है ।

रूस की राजधानी माँस्को की पांच सागरों का पतन कहा जाता है । ये हैं –

कैस्पियन सागर, खेत सागर, काला सागर, बाल्टिक सागर और लाडोगा झील ।

आल्प्स पर्वत का सर्वाधिक विस्तार स्विट्ज़रलैंड में है ।

यूरोप की सबसे लम्बी नदी वोल्गा को डॉन नदी में मिला दिया जाता है ।

यूराल और काकेशश पर्वत एशिया और यूरोप को अलग करता है ।

शीतोष्ण घास के मैदान (प्रेयरी क्षेत्र ) रूमानिया ,युक्रेन गणराज्य और हंगरी पाए जाते है ।

विश्व के प्रमुख कोणधारी वन फ़िनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे और साइबेरिया क्षेत्र में पाए जाते है । 

Also, see:



About Europian Countries in Hindi for Ias, pcs, ssc, Railway and other competitive exams 


About Europian countries in Hindi, About Europe About Europian countries in Hindi, About Europe  Reviewed by Unknown on 12:14 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.