About Europian countries in Hindi, Important Facts About Europian Countries, About Europe in Hindi for all Competitive Exams
जिब्राल्टर जल संधि (भूमध्य सागर की कुंजी के नाम से प्रसिद्ध ) यूरोप और अफ्रीका को अलग करती है और भूमध्य सागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ती है ।
जिब्राल्टर के कारण स्पेन और यूनाईटेड किंगडम विवाद की ओर अग्रसर है |
विश्व का सबसे उत्तरतम( Nothernmost) शहर हैमरफेस्ट (Hammerfest) नॉर्वे में है ।
यूरोप में कोई मरुस्थल नहीं है ।
सबसे कम तापमान (Lowest recorded temprature) उस्तशचुगोर (Ustschugor) रूस में है ।
माल्टा भूमध्य सागर में स्थित एक द्वीपीय देश है ।
विश्व की सबसे लम्बी सुरंग गोथयार्ड स्विट्ज़रलैंड के आल्प्स पर्वतीय क्षेत्र में है ।
यूरोप में चुकंदर की खेती चीनी उत्पादन के लिए की जाती है ।
नीदरलैंड के उत्तरी सागर के तट के साथ बड़े- बड़े तटबंध बनाकर समुद्र से भूमि प्राप्त की है । इन तटबंधो को डाईक कहते है ।
डाईक से घिरे समुद्री पानी को पम्पों द्वरा समुद्र में डाल देते हैं । इस प्रकार प्राप्त भूमि को पोल्डर कहते है ।
अंतर्राष्ट्रीय बीज भंडार नॉर्वे के स्वेल्बार्ड द्वीप में बनाया गया है ।
डेनमार्क विश्व में डेयरी उत्पादों के निर्यात के लिए विश्व प्रसिद्ध है ।
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड इसी देश का भाग है ।
अत्यधिक देशान्तरीय विस्तार के कारण रुस में 11 समय क्षेत्र(TIME ZONE) है ।
रूस की राजधानी माँस्को की पांच सागरों का पतन कहा जाता है । ये हैं –
कैस्पियन सागर, खेत सागर, काला सागर, बाल्टिक सागर और लाडोगा झील ।
आल्प्स पर्वत का सर्वाधिक विस्तार स्विट्ज़रलैंड में है ।
यूरोप की सबसे लम्बी नदी वोल्गा को डॉन नदी में मिला दिया जाता है ।
यूराल और काकेशश पर्वत एशिया और यूरोप को अलग करता है ।
शीतोष्ण घास के मैदान (प्रेयरी क्षेत्र ) रूमानिया ,युक्रेन गणराज्य और हंगरी पाए जाते है ।
विश्व के प्रमुख कोणधारी वन फ़िनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे और साइबेरिया क्षेत्र में पाए जाते है ।
Also, see:
About Europian Countries in Hindi for Ias, pcs, ssc, Railway and other competitive exams
About Europian countries in Hindi, About Europe
Reviewed by Unknown
on
12:14 AM
Rating:
No comments: