About Europe(यूरोप) in Hindi for Competitive Exams, Europe

About Europe in Hindi, About Britain, About France, About Germany, About Italy for pcs, ssc, Railway& Other Competitive Exams  

Part - 2

यूनाइटेड किंगडम(UNITED KINGDOM)


प्रधान देशांतर रेखा या ग्रीनविच रेखा लंदन(यूनाइटेड किंगडम की राजधानी) से होकर गुजरती है ।

ग्रेट ब्रिटेन, इंग्लैड, वेल्स और स्काटलैंड से मिलकर बना है ।

यूनाइटेड किंगडम : ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैड, वेल्स और स्काटलैंड ) और उत्तरी आयरलैंड से मिलकर बना है ।

युरोप में ऊनी वस्त्र बनाने के प्रमुख कारखाने यार्कशायर(यूनाइटेड किंगडम) में स्थित   है । जबकि,

सूती वस्त्र बानने के प्रमुख केन्द्र, मैनचेस्टर (यूनाइटेड किंगडम) है ।

लंदन शहर विदेशी वस्तुओं के पुननिर्यात(Re-export) के लिए प्रसिद्ध है ।

यूनाइटेड किंगडम डोवर जलसन्धिइंग्लिश चैनल द्वारा यूरोपीय मुख्य भूमि  से अलग होता है ।

यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को डोवर जलडमरूमध्य से जाने वाली चैनल सुरंग जोड़ती है । जो 14 नवम्बर, 1994 ई को यात्री सेवा के लिए प्रारंभ हुई । 

इंग्लिश चैनल फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन के मध्य स्थित है । जो उत्तरी सागर को अटलांटिक महासागर से जोडती है ।

सेंट जॉर्ज चैनल ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के मध्य स्थित है ।

विश्व का सबसे लम्बा भूमिगत रेलमार्ग लंदन एवं पेरिस को जोड़ता है ।

ऐबरडीन (स्काटलैंड) को ग्रेनाइट सिटी के नाम से जाना जाता है ।

उत्तरी आयरलैंड और आयरिश गणराज्य को ‘एमरल्ड द्वीप’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहाँ घासों की अधिकता है ।

यूरोप का सबसे बड़ा नगर लंदन (यूनाइटेड किंगडम की राजधानी) थेम्स नदी के तट पर बसा है ।   

फ्रांस(FRANCE)

फ्रांस का शैम्पेन क्षेत्र शैम्पेन शराब( अंगूर से निर्मित ) के उत्पादन के लिए विश्व
प्रसिद्ध है ।

पायरेनीस (Pyrenees) पर्वत फ्रांस और स्पेन को अलग करता है ।

फ्रांस की राजधानी पेरिस को विश्व का सुन्दर नगर माना जाता है, यह सीन नदी के तट पर है । यह नदी इंग्लिश चैनल में गिरती है ।

फ्रांस को भूमि व जलवायु की दृष्टी से लघु यूरोप कहा जाता है ।

फ्रांस यूरोप का एक मात्र देश है जो खाद्यान्न(अनाज ) उत्पादन में आत्मनिर्भर है।

इसे किसानो का देश एवं समुद्र की रानी कहा जाता है ।

फ्रांस और जर्मनी के मध्य रेखा को मैगिनॉट रेखा कहते है ।



About England, France, Germany, Italy



जर्मनी (GERMANY)

राइन नदी जर्मनी और फ्रांस की सीमा बनाती है । राइन नदी का प्रवाह भ्रंश घाटी में होता है । इसकी प्रमुख सहायक नदी रुर है, जो कोयलों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध  है ।

ओडर नदी जर्मनी और पोलैंड की सीमा बनाती है ।

जर्मनी और पोलैंड के मध्य रेखा को ओडर-नाइसा रेखा कहते है ।

रोटरडैम(नीदरलैंड में) बंदरगाह राइन नदी के तट पर स्थित है । जो यूरोप की सबसे बड़ी बंदरगाह है । यह जर्मनी और नीदरलैंड का प्रधान बंदरगाह है । 
  
जर्मनी में निर्मित कील नहर(KIEL CANNAL) बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से जोड़ती है ।

जर्मनी का ‘सैक्सोनी’ प्रान्त खनिज तेल और लौह अयस्क का प्रमुख केंद्र है ।

जर्मनी का पिग आयरन पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।

इटली(ITALY)

इटली की राजधानी रोम टाइबर नदी के तट पर स्थित है

इटली स्विट्ज़रलैंड के मध्य ‘ग्रेट सेंट बर्नार्ड दर्रा’ है ।

ऑस्ट्रियाइटली के मध्य ‘ब्रेनर दर्रा’ है ।

इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है, क्योंकि यह भी यूरोप की तरह कृषि प्रधान देश है । यहाँ हिमालय की तरह आल्प्स पर्वत है ।

इटली की गंगा पो नदी को कहा जाता है ।

वेटिकेन सिटी’ इटली की मुख्य भूमि पर स्थित है, जो एक सबसे छोटा स्वतंत्र देश है  
जहाँ रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालयपोप का निवास स्थान है ।


Also, See: 

About Europe Part 1 in Hindi: Click Here

About Nobel Prize in Hindi: Click Here


About Europe in Hindi for pcs, ssc, Railway and Other Competitive Exams 




About Europe(यूरोप) in Hindi for Competitive Exams, Europe About Europe(यूरोप) in Hindi for Competitive Exams, Europe Reviewed by Unknown on 4:45 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.