About Europe in Hindi, About Britain, About France, About Germany, About Italy for pcs, ssc, Railway& Other Competitive Exams
Part - 2
यूनाइटेड
किंगडम(UNITED KINGDOM)
प्रधान देशांतर रेखा या ग्रीनविच रेखा लंदन(यूनाइटेड
किंगडम की राजधानी) से होकर गुजरती है ।
ग्रेट ब्रिटेन, इंग्लैड, वेल्स और स्काटलैंड
से मिलकर बना है ।
यूनाइटेड किंगडम : ग्रेट ब्रिटेन (इंग्लैड, वेल्स
और स्काटलैंड ) और उत्तरी आयरलैंड से मिलकर बना है ।
युरोप में ऊनी वस्त्र बनाने के प्रमुख कारखाने यार्कशायर(यूनाइटेड किंगडम) में स्थित है । जबकि,
सूती वस्त्र बानने के प्रमुख केन्द्र, मैनचेस्टर
(यूनाइटेड किंगडम) है ।
लंदन शहर विदेशी वस्तुओं के
पुननिर्यात(Re-export) के लिए प्रसिद्ध है ।
यूनाइटेड किंगडम डोवर जलसन्धि व इंग्लिश चैनल
द्वारा यूरोपीय मुख्य भूमि से अलग होता है
।
यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को डोवर जलडमरूमध्य
से जाने वाली चैनल सुरंग जोड़ती है । जो 14 नवम्बर, 1994 ई को यात्री सेवा के लिए
प्रारंभ हुई ।
इंग्लिश चैनल फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन के मध्य
स्थित है । जो उत्तरी सागर को अटलांटिक महासागर से जोडती है ।
सेंट जॉर्ज चैनल ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड के
मध्य स्थित है ।
विश्व का सबसे लम्बा भूमिगत रेलमार्ग लंदन एवं
पेरिस को जोड़ता है ।
ऐबरडीन (स्काटलैंड) को ग्रेनाइट सिटी के नाम से
जाना जाता है ।
उत्तरी आयरलैंड और आयरिश गणराज्य को ‘एमरल्ड
द्वीप’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहाँ घासों की अधिकता है ।
यूरोप का सबसे बड़ा नगर लंदन (यूनाइटेड किंगडम की
राजधानी) थेम्स नदी के तट पर बसा है ।
फ्रांस(FRANCE)
फ्रांस का शैम्पेन क्षेत्र शैम्पेन शराब( अंगूर
से निर्मित ) के उत्पादन के लिए विश्व
प्रसिद्ध है ।
पायरेनीस (Pyrenees) पर्वत फ्रांस और स्पेन को
अलग करता है ।
फ्रांस की राजधानी पेरिस को विश्व का सुन्दर नगर
माना जाता है, यह सीन नदी के तट पर है । यह नदी इंग्लिश चैनल में
गिरती है ।
फ्रांस को भूमि व जलवायु की दृष्टी से लघु यूरोप
कहा जाता है ।
फ्रांस यूरोप का एक मात्र देश है जो खाद्यान्न(अनाज ) उत्पादन में आत्मनिर्भर है।
इसे किसानो का देश एवं समुद्र की रानी कहा जाता
है ।
फ्रांस और जर्मनी के मध्य रेखा को मैगिनॉट रेखा
कहते है ।
जर्मनी (GERMANY)
राइन नदी जर्मनी और फ्रांस की सीमा बनाती है ।
राइन नदी का प्रवाह भ्रंश घाटी में होता है । इसकी प्रमुख सहायक नदी रुर है, जो
कोयलों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।
ओडर नदी जर्मनी और पोलैंड की सीमा बनाती है ।
जर्मनी और पोलैंड के मध्य रेखा को ओडर-नाइसा रेखा
कहते है ।
रोटरडैम(नीदरलैंड में) बंदरगाह राइन नदी के तट
पर स्थित है । जो यूरोप की सबसे बड़ी बंदरगाह है । यह जर्मनी और नीदरलैंड का प्रधान
बंदरगाह है ।
जर्मनी में निर्मित कील नहर(KIEL CANNAL) बाल्टिक
सागर को उत्तरी सागर से जोड़ती है ।
जर्मनी का ‘सैक्सोनी’ प्रान्त खनिज तेल और लौह
अयस्क का प्रमुख केंद्र है ।
जर्मनी का पिग आयरन पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।
इटली(ITALY)
इटली की राजधानी रोम टाइबर नदी के तट पर स्थित
है ।
इटली व स्विट्ज़रलैंड के मध्य ‘ग्रेट सेंट
बर्नार्ड दर्रा’ है ।
ऑस्ट्रिया व इटली के मध्य ‘ब्रेनर दर्रा’ है ।
इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है, क्योंकि यह
भी यूरोप की तरह कृषि प्रधान देश है । यहाँ हिमालय की तरह आल्प्स पर्वत है ।
इटली की गंगा पो नदी को कहा जाता है ।
‘वेटिकेन सिटी’ इटली की मुख्य भूमि पर स्थित है,
जो एक सबसे छोटा स्वतंत्र देश है ।
जहाँ रोमन कैथोलिक चर्च का मुख्यालय व पोप का
निवास स्थान है ।
Also, See:
About Europe Part 1 in Hindi: Click Here
About Nobel Prize in Hindi: Click Here
About Europe in Hindi for pcs, ssc, Railway and Other Competitive Exams
About Europe(यूरोप) in Hindi for Competitive Exams, Europe
Reviewed by Unknown
on
4:45 AM
Rating:
No comments: