History of Nobel Prize, Nobel Prize winners in India in Hindi, Two times Nobel Prize Winners in Hindi, Nobel Prize in Hindi
नोबेल पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) की स्थापना नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के याद में 1901 में किया गया । उनकी मृत्यु के बाद इस पुरस्कार का पता चला, क्योंकि उन्होंने अपनी वसीयत में अपने धन को नोबेल पुरस्कार के रूप में देने की बात की थी ।
उन्होंने ने ही डायनामाइट का अविष्कार किया था ।
प्रत्येक वर्ष अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर 10 दिसम्बर को यह पुरस्कार दिया जाता है ।
प्रत्येक पुरस्कार में अधिकतम तीन लोगों को पुरस्कृत किया जा सकता है ।
यह पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान नहीं दिया जाता है, पर अब तक दो व्यक्तियों को मरणोपरांत दिया गया है, वे है :–
1. एरिक एक्सेल कार्ल्फल्डस (1931 में ) ।
2. डैग हैमरशोल्ड (1961), संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव रह चुके थे ।
सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) पाने वाले है –
1. पुरुष – लॉरेंस ब्रैग ( भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 1915 ई में 25 वर्ष की उम्र में ) ।
2. महिला – मलाला युसूफजई ( शान्ति का नोबेल पुरस्कार 2014 ई में 17 वर्ष की उम्र में )।
सबसे अधिक उम्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले लियोनिद हरविक्ज (90 वर्ष की उम्र में) है। उन्हें 2007 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ।
अल्बर्ट आइंस्टीन को लॉ ऑफ़ फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव ( Law of Photoelectric effect ) के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
प्रत्येक वर्ष 6 क्षेत्रों में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जाता है । जो हैं :-
भौतिकी
चिकित्सा
रसायन
शान्ति
साहित्य
इनमें अर्थशास्त्र (ECONOMICS) के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 1968 से प्रारंभ हुआ, जिसे 1969 में पहली बार रैगनर फ़्रिश एंव जॉन टिनबर्जेन को दिया गया ।
नोबेल पुरस्कार 6 क्षेत्रों में विभिन्न संस्था द्वारा दिया जाता है जो निम्लिखित है:-
नोबेल पुरस्कार 6 क्षेत्रों में विभिन्न संस्था द्वारा दिया जाता है जो निम्लिखित है:-
नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) देने वाली संस्था :-
क्षेत्र संस्था
1. भौतिकी - रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी
2. रसायन - रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी
3. चिकित्सा/शरीर क्रिया विज्ञान - कैरोलिंस्का इंस्टीटयूट
4. साहित्य - स्वीडिश अकादमी
5. शांति - ओस्लो नोबेल समिति
6. अर्थशास्त्र - रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी
दो बार नोबेल पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति हैं (TWO TIMES NOBEL PRIZE WINNERS) :-
मैडम क्यूरी- भौतिकी ( रेडियोसक्रियता की खोज की लिए 1903 में ) ।
रसायन विज्ञान ( रेडियम की खोज के लिए 1911 में ) ।
लीनस पॉलिंग – रसायन विज्ञान (रासायनिक बंधन से संबंधित 1954 में)
शान्ति (1962 में ) ।
जॉन बारडीन – भौतिकी ( इन्हें दोनों बार भौतिकी में यह पुरस्कार मिला है, ट्रांजिस्टर इफ़ेक्ट की खोज के लिए 1956 में और अतिचालक की खोज के लिए 1972 में ) ।
फ्रेडरिक सेंगेर – रसायन विज्ञान ( इन्हें भी दोनों बार रसायन विज्ञान में यह पुरस्कार मिला है, इन्सुलिन, प्रोटीन की संरचना के लिए 1958 में और न्यूक्लिक अम्ल सिक्वेंसिंग के लिए 1980 में ) ।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय( INDIAN WINNERS OF NOBEL PRIZE ) :-
रवीन्द्र नाथ टैगोरे – साहित्य ( गीतांजलि के लिए 1913 में ) ।
एशिया के प्रथम व्यक्ति जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
चंद्रशेखर वेंकटरमण (C. V. RAMAN ) – भौतिकी विज्ञान (रमण प्रभाव के लिए 1930 में) ।
इसके अलावा चंद्रशेखर वेंकटरमण (C. V. RAMAN ) को सन 1954
में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया ।
हरगोविंद खुराना – चिकित्सा विज्ञान ( आनुवांशिक कोड तथा प्रोटीन संश्लेषण के लिये 1968 में ) ।
मदर टेरेसा- शान्ति (1979 में ) ।
मदर टेरेसा को भारत रत्न से सन 1980 में सम्मानित किया गया ।
एस. चंद्रशेखर – भौतिक विज्ञान ( नक्षत्र के लिए 1983 में ) ।
अमर्त्य सेन- अर्थशास्त्र (1998 में ) ।
इन्हें भी 1999 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
वी. एस. नायपॉल – साहित्य (2001 में ) ।
वेंकटरमन रामकृष्णन – रसायन विज्ञान ( राइबोसोम की संरचना के लिए 2009 में ) ।
कैलाश सत्यार्थी – शान्ति (बाल अधिकारों को प्रोत्साहन के लिए 2014 में) ।
इसके अलावा महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार के लिए तीन बार मनोनीत किया गया, पर उन्हें यह सम्मान नहीं मिला ।
89th Oscar Award, About Oscar : Click Here
Important Current Affairs part 2 : Click Here
Nobel Prize for IAS, PCS, SSC, RAILWAY And Other Competitive Exams
About Nobel Prize(नोबेल पुरस्कार), Indian Nobel Prize Winners in Hindi
Reviewed by Unknown
on
2:39 AM
Rating:
No comments: