Current Affairs 2018 in Hindi, Current Affairs, Current Affairs for ssc

Important Current Affairs  For SSC CHSL, SBI CLERK, KVS, BPSSC, BPSC and Other Competitive Exams 2018 part 2


1.   Forbes  पत्रिका द्वारा जारी की गई ‘विश्व की शक्तिशाली माहिलाओं की सूची 2017’ में प्रथम स्थान किसे दिया गया है ?
उत्तर- एंजेला मर्केल

2. हाल ही में किसे वर्ष 2017 के इंदिरा गाँधी शांति, नि:शस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- डॉ. मनमोहन सिंह

3. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI)- 2018 में भारत की रैंकिंग है-
उत्तर- 14 वीं

4.  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अन्तराष्ट्रीय साइबर स्पेस सम्मेलन 2017’ में 23 नवम्बर, 2017 को किस मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया, जिसकी सहायत से लगभग सभी सरकारी कार्य घर बैठे किए जा सकते हैं?
उत्तर- UMANG

5. किस राज्य सरकार ने 14 नवम्बर, 2017 को’ नई रेत खनन नीति 2017’ लागू करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- मध्य प्रदेश

6. किस देश के पहले हिन्दू मुख्य न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार सिन्हा ने रिश्वत और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया?
उत्तर- बांग्लादेश

7. ‘ब्लू फ्लैग 17’ बहुपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास 2 से 16 नवम्बर, 2017 तक किस देश में आयोजीत किया गया ?
उत्तर- इजरायल

8. हाल ही में भारतीय सेना और किस देश की सेना के बीच हिमाचल प्रदेश के’बाकलो’ में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘प्रबल दोस्तक 2017’ आयोजित किया गया?
उत्तर- कजाखिस्तान

9. पंकज आडवाणी ने ‘ISSF विश्व  चैम्पियनशिप बिलीयर्ड्स 2017’ में किस देश के खिलाडी माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वाँ विश्व खिताब जीता?
उत्तर- इंग्लैण्ड

10. हाल ही में किस अन्तर्राष्ट्रीय संस्था को ‘मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार 2017’ से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- UNHCR




Current Affairs for ssc chsl, kvs, sbi clerk, bpssc, bpsc



11. राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी की स्थापना की अधिनियम के अंतर्गत एक सोसायटी के रूप में की जाएगी ?
उत्तर- सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860  

12. हाल ही में सम्पन्न ‘ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स 2017’ फार्मूला-वन कार रेस का खिताब किस चालक ने जीता ?
उत्तर- सेबेस्टियन वेट्टल

13. फ़्रांस की क़िस पूर्व संस्कृति मन्त्री को UNESCO की महानिदेशक नियुक्त किया गया ?
उत्तर- आंद्रे अजोले

14. केन्द्र सरकार ने त्यौहारों और पंचांग की जानकारी हेतु 11 भारतीय भाषाओं में तैयार किए गए किस कैलेण्डर ऐप्प का  नवम्बर, 2017 को शुभारम्म किया ?
उत्तर-  Indic calendar

15. किस देश ने विश्व का पहला पूर्णत: विधुत संचालित मालवाहक जहाज लाँच  किया ?
उत्तर- चीन

16. ‘एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) 2017’ सम्मेलन  नवम्बर, 2017 को किस देश में आयोजित किया गया ?
उत्तर- वियतनाम   

17. हाल ही में किस देश ने जनवरी, 2018 से भारतीयों के लिए वीजा व्यवस्था को आसान बनाने का निर्णय लिया ?
उत्तर­- जापान

18. केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल पॉवर पोर्टल शुरू किया गया है ?
उत्तर- बिजली क्षेत्र के सूचना एकत्रीकरण और प्रसार हेतु

19. केन्द्र सरकार ने आधार की तरह आम जनता के आवासीय और व्यावसायिक पते को डिजिटल करने हेतु किस नई सुविधा का आरम्भ किया ?
उत्तर- e-location



20. भरतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व बल्लेबाज को राष्ट्रिय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के ‘डोपिंग रोधी अपील पैनल (ADDP)’ का सदस्य बनाया गया ?
उत्तर- वीरेंद्र सहवाग

21. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  ’बिहार कृषि रोड मैप 2017-2022’ का नवम्बर, 2017 को किस शहर में शुभारम्भ किया ?
उत्तर- पटना

22. हाल ही में वर्ष 2017 का’ विष्णुदास भावे पुरस्कार’ किस कलाकार को प्रदान किया गया ?
उत्तर- मोहन जोशी  

23. केन्द्र सरकार ने 1981 बैच के किस IAS अधिकारी को नया वित्त सचिव नियुक्त किया ?
उत्तर- हसमुख अधिया

24. हाल ही में सम्पन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता ‘रोलेक्स पेरिस मास्टर्स 2017’ का एकल खिताब किसने जीता ?
उत्तर- जैक सोक

25. केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रो में ब्रॉडबैंड सेवाएँ मुहैया कराने हेतु किस परियोजना का शुभारम्भ किया ?
उत्तर-  Bharat Net  

See Also

Important Current Affairs part 1: Click Here 

89th Oscar Awards 2017:  Click Here 

64th National Film Fare Award: Click Here 


Current Affairs for kvs, Current Affairs for ssc cgl, chsl, sbi clerk, bpssc, bpsc and other competitive exams    

Current Affairs 2018 in Hindi, Current Affairs, Current Affairs for ssc Current Affairs 2018  in Hindi, Current Affairs, Current Affairs for ssc Reviewed by Unknown on 12:45 AM Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.