Nobel Prize winner for IAS, PCS, SSC, Banking And Other Competitive Exams in Hindi, Nobel Prize winners 2017 with Country
नोबेल पुरस्कार 2017
नोबेल पुरस्कार (NOBEL PRIZE) की स्थापना नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल के याद में 1901 में किया गया था ।
इन्होंने ने ही डायनामाइट का अविष्कार किया था ।
प्रत्येक वर्ष अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर 10 दिसम्बर को यह पुरष्कार दिया जाता है ।
नोबेल पुरस्कार 6 क्षेत्रों में विभिन्न संस्था द्वारा दिया जाता है जो निम्लिखित है :-
नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था
क्षेत्र संस्था
1. भौतिक - रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी
2. रसायन - रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी
3. चिकित्सा/शरीर क्रिया विज्ञान - कैरोलिंस्का इंस्टीटयूट
4. साहित्य - स्वीडिश अकादमी
5. शांति - ओस्लो नोबेल समिति
6. अर्थशास्त्र - रॉयल स्वीडिश विज्ञान अकादमी
चिकित्सा (MEDICINE)
चिकित्सा के क्षेत्र में वर्ष 2017 का नोबेल पुरस्कार तीन अमेरीकी वैज्ञानिकों -
- जेफ्री सी. हॉल
- माइकल रोस बाश, और
- माइकल डब्ल्यू यंग, को दिया गया है ।
इन वैज्ञानिकों द्वारा ‘आंतरिक जैविक घड़ी’ ( HUMAN BIOLOGICAL CLOCK ) पर शोध करने हेतु मिला है ।
भौतिकी(PHYSICS)
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2017 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है वे है -
- बैरी सी. बैरिश
- किप एस. थोर्ने
- रेनर वेस
इन वैज्ञानिको द्वारा गुरुत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने में इनके योगदान हेतु दिया गया है ।
रसायन (CHEMISTRY)
रसायन (CHEMISTRY) में नोबेल पुरस्कार के लिए तीन वैज्ञानिको का चुनाव किया गया है उनका नाम है -
- जैक दुबोशे (स्विट्ज़रलैंड)
- जाकिम फ्रैंक (जर्मनी)
- रिचर्ड हैंडरसन (यू.के.)
इन वैज्ञानिको दवारा सूक्ष्म और ठण्ड से जमे हुए अणुओं की तस्वीर उतारने के लिये कारगर पद्धति ‘क्रायो-इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कॉपी’ विकसित करने हेतु दिया गया है ।
साहित्य (LITERATURE)
साहित्य (LITERATURE) के नोबेल पुरस्कार हेतू चुनाव किया गया है :-
- काजुओ इशिगुरो ( मूल निवासी जापान पर नागरिकता ब्रिटेन ) ।
( किताब - द रिमेंस ऑफ़ द डे )
इन्हें इस किताब के लिए ‘मान बुकर प्राइज’ (MAN BOOKER PRIZE) भी 1989 में मिला है ।
अर्थशास्त्र (ECONOMICS)
अर्थशास्त्र (ECONOMICS) का नोबेल दिया गया है :-
- रिचर्ड एच. थैलर (अमेरिका ) ।
इनके द्वारा व्यवहारिक अर्थशास्त्र में किये गये योगदान हेतु दिया गया है ।
शान्ति (PEACE)
2017 का शान्ति का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया है-
- नाभिकीय निरस्त्रीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय अभियान ( International Campaign to Abolish Nuclear Weapons (ICAN))
Reads Related Post- 2018 Nobel Prize Winners (नोबेल पुरस्कार विजेता 2018)
इस संगठन द्वारा परमाणु हथियारों के किसी भी तरह से प्रयोग के द्वारा विनाशकारी मानवतावादी परिणामो पर ध्यान आकर्षित करने और ऐसे हथियारों को संधि आधारित प्रतिबंधो के माध्यम से समाप्त करने के लिए किए गये प्रयासों हेतु दिया गया है
Must Read :
Read Essay in English2018 Nobel Prize Winners (नोबेल पुरस्कार विजेता 2018) Read Essay in Hindi
History/Two times winners of Nobel Prize/ Indian winners of Nobel Prize in Hindi : Click Here
89th Oscar Award 2017 in Hindi / Indian winners of Oscar :- Click Here
Important Current Affairs part 2 in Hindi :- Click Here
Nobel Prize winners for ssc, ssc chsl, Banking, Railway, And Other Competitive Exams
Nobel Prize ( नोबेल पुरस्कार ) winners 2017 in Hindi , Nobel Prize 2017
Reviewed by Unknown
on
9:09 AM
Rating:
Nice and Informative Blog!!!!
ReplyDeleteRajasthan Film Festival is a culture film festival In India in which artists in many different categories are awarded for their amazing work in their respected field.
Film Festival in India